नया सबेरा नेटवर्क
धार्मिक भावना से ओत - प्रोत निकलीं डेढ़ दर्जन झांकिया
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। पूर्वांचल का प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक भरत मिलाप पूरी शान शौकत के साथ संपन्न हुआ। नगर में मनाया जाने वाला भरत मिलाप सन 1946- 47 से प्रारंभ होकर तमाम उतार- चढ़ावो के बीच भी परंपरागत रूप से निर्वहन मनाया जा रहा है। इस मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए संपूर्ण नगर वासी चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान चाहे वह नगर का हो या ग्रामीण सभी की भागीदारी बढ़ चढ़कर रही है। मेले का शुभारंभ श्रीराम लीला कमेटी के पदाधिकारियों एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि गुप्ता के द्वारा चारों भाइयों का आरती पूजन से किया गया। इसके पश्चात नगर के 6 प्रमुख दलों द्वारा भव्य रु प से सजाए गए गगनचुंबी स्वागत द्वारों पर श्री राम दल, हनुमान दल , लव कुश दल , भरत दल , शंकर दल एवं श्री गणेश दल की आरती हुई। लगभग डेढ़ दर्जन झांकिया जिसमें रॉयल क्लब पर राधा कृष्ण का रास, नव उत्साहित क्लब पर दक्षिणे·ारी काली देवी, टीनएजर्स में श्री रामचंद्र एवं माता जानकी की झांकी, श्री स्नेह क्लब पर शिव तांडव स्त्रोत, कृष्णा क्लब में राधा कृष्ण की झांकी आजाद क्लब द्वारा कारगिल युद्ध का सजीव चित्रण नव उत्साहित श्री रामचंद्र की झांकी ने दशर््ाकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर थानाध्यक्ष सदानन्द राय, एसआई गिरीश मिश्रा, बृजबिहारी सिंह, नन्द किशोर शुक्ल सहित पुलिस बल एवं पीएसी के जवान मौजूद रहे।साथ ही एसडीएम राजेश कुमार शांति व्यवस्था देखते रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3E1ekzy
0 Comments