Adsense

सनातन सेना द्वारा जननायक पुरस्कार से सम्मानित की गई महानगर की हस्तियां | #NayaSaberaNetwork



नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। सनातन सेना द्वारा कोरोना महामारी संक्रमण प्रसार काल में जनहित के लिए अनवरत मानव सेवा को समर्पित कार्य करने वाले समाजसेवकों , राजनेताओं व पुलिस अधिकारियों को जननायक पुरस्कार से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का आयोजन राजोरा होटल माइंड स्पेस लिंक रोड , मालाड पश्चिम किया गया। जननायक पुरस्कार से सम्मानित होने वाले विशिष्ट जनों में आचार्य पवन, बीजेपी उपाध्यक्ष, मुंबई ,उदय प्रताप सिंह, बीजेपी प्रवक्ता , विक्रम प्रताप सिंह, नगरसेवक
, जयप्रकाश सिंह मुम्बई अध्यक्ष भाजपा (उत्तर भारतीय मोर्चा) ,संजय सिंह राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष उत्तर भारतीय संघ  ,मनोज सिंह, नाहर स्टेट  राममंदिर, अवनीश सिंह, अध्यक्ष, प्रवाह संस्था , अनिल निर्भय सिंह,संतोष सिंह बंदू ( समाजसेवी वसई ),डॉ अतुल सिंह दिखित समाजसेवी मलाड, अशोक सिन्हा   अध्यक्ष विक्रमादित्य एजुकेशनल ट्रस्ट ,राम मिलन कनौजिया ,अध्यक्ष सुमित्रा देवी फाउंडेशन,दिपक नंदू सिंह भाजपा नेता , ठाकुर रितेश सिंह एशियाड होटल घाटकोपर, डॉ मंयक सुनील सिंह संस्थापक अध्यक्ष  नगारिक सेवा प्रतिष्ठान,नरेंद्र सिंह अध्यक्ष नागरिक सेवा प्रतिष्ठान मालाड, राजेश सिंह सोमवंशी शिवसेना नेता मीरारोड, राम सुरेश सिंह संस्थापक सदस्य क्षत्रिय गौरव सेवा संस्था,राजेश सिंह विशेन समाजसेवी नालासोपारा ,पंकज सिंह कुर्ला,गजेंद्र सिंह ,विद्या चतुर्वेदी जिला अध्यक्ष प्रताप फाउंडेशन,ठाकुर विपिन सिंह महापौर पुरस्कार विजेता शिक्षक , महेश सिंह समाजसेवी सुनील पांडे ,अध्यक्ष बस्ती बिकास फाउंडेशन, विकास सिंह युवा समाजसेवी बोरीवली, दिपक सिंह गोरेगांव,शशिकांत पांडे ब्यूरो चीफ फोकस टीवी,सुधाकर सिंह विशेन, संस्थापक सदस्य, क्षत्रिय गौरव सेवा संस्था आदि का समावेश रहा। अंत में कार्यक्रम के आयोजक पंकज सिंह तथा सुरजीत सिंह ने सनातन समाज की तरफ से समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*जौनपुर बैकर्स परिवार की तरफ से शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3anxFyi

Post a Comment

0 Comments