नया सबेरा नेटवर्क
कृष्णा सिंह
पतरही, जौनपुर। पतरही पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा में स्थित दुधौड़ा रेलवे स्टेशन का सोमवार को रेलवे सुरक्षा आयोग लखनऊ परिमंडल के आयुक्त मो.लतीफ खान ने किया निरीक्षण बता दें कि औड़िहार-जौनपुर रेल प्रखंड का दोहरीकरण तीन चरणों में होना था।जिसके प्रथम चरण में औड़िहार से डोभी स्टेशन का कार्य हो चुका पूर्ण जिसका सुरक्षा आयुक्त मो.लतीफ खां ने मोटर ट्राली से निरीक्षण कर स्पीड ट्रायल को बारीकी से किया चेक।दुधौड़ा रेलवे स्टेशन पर उनके रुकने व भोजन की उचित व्यवस्था की गई थी।सुरक्षा आयुक्त मो.खां के साथ वाराणसी मण्डल रेलवे प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय सहित अन्य रेलवे के अधिकारी रहे।गौरतलब हो कि दुधौड़ा स्टेशन के पास कोपा-बहिरी मार्ग पर बने रेलवे अंदर पास में जल भराव की जटिल समस्या को लेकर भाजपा मण्डल अध्यक्ष डोभी संजय पाण्डेय,ग्राम प्रधान कोपा चंद्रकेश जायसवाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष ताड़केश्वर सिंह "ताड़क",ग्राम प्रधान दुधौड़ा पवन कुमार चौबे,नवयुवक मंगलदल कोपा के कार्यकर्ता मिन्टू दीक्षित सहित अन्य ग्रामवासीयों ने मण्डल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द अंदर पास की समस्या का समाधान निकालने हेतू लगाई गुहार जिस पर रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने सभी को आश्वासन देते हुए कहा की अंदर पास से सम्बंधित इंजीनियर भेजकर जल्द से जल्द स्थाई समाधान निकालने की करेंगे उचित व्यवस्था।इस दौरान लालमनी सिंह बिसौरी, पंकज सिंह, सोहन सिंह, सुरेंद्र जायसवाल पूर्व प्रधानपति,बिरजू यादव, अनिल बरनवाल, मुकेश सिंह "गेंदी",शुभम सिंह, रमेश यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, नितेश सिंह बहिरी, विपिन यादव बहिरी, मोनू सिंह बहिरी, आदि ग्रामवासी व क्षेत्रवासी रहे मौजूद।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3a556Wi
Tags
recent