नया सबेरा नेटवर्क
लखनऊ । यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं राजनीतिक दल एक दूसरे की खिंचाई करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। रविवार को यूपी बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से ऐसा ही एक ट्वीट किया। इसमें नाम तो नहीं लिया गया है लेकिन राहुल, अखिलेश और बीएसपी सुप्रीमो मायावती तीनों पर कटाक्ष किया गया है।
इस ट्वीट में साल 2017 व 2019 के चुनावों और यूपी के माहौल का जिक्र किया गया है। इस ट्वीट में लिखा है, '2017 में 'दो युवा' आए, आजकल दोनों में बातचीत बंद है। 2019 में 'बुआ-बबुआ' आए। अब 'बुआ' से बात करने को बोल भी दो तो 'बबुआ' गुस्सा जाते हैं। 'दो युवा' भी देख लिए, 'बुआ-बबुआ' भी देख लिए, मगर कुछ हुआ नहीं। अब 2022 में क्या करें, इसी चिंता में 'युवा', 'बुआ', 'बबुआ' तीनों डूबे हैं।'
बीजेपी यूपी की ओर से किए गए इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स ने जमकर मजे लिए। पिछले विधानसभा चुनावों में एसपी ने बीएसपी को समर्थन दिया था लेकिन इस समय हालात यह हैं मायावती अखिलेश की खुलकर आलोचना कर रही हैं। अखिलेश ने भी कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस से दोबारा गठबंधन से इन्कार किया। उन्होंने कहा कि बड़ी पार्टियों के साथ मेरा अनुभव अच्छा नहीं रहा है। हम उनके साथ नहीं बल्कि छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करेंगे। यादव ने दावा किया कि यूपी की जनता अब बदलाव चाहती है, इसलिए अगले चुनावों में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ेगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3orapHZ
0 Comments