नया सबेरा नेटवर्क
पालघर। आजादी के अमृत महोत्सव" के उपलक्ष्य में श्री नरसिंह के दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित रक्तदान शिबीर में महाविद्यालय के अध्यापक , विद्यार्थी, अध्यापकेतर कर्मचारी एवं नालासोपारा - वसई परिसर की जनता ने रक्तदान किया l कुछ इच्छुक रक्तदाता रक्तदाब, कोविड लसीकरण,कम हिमोग्लोबिन की वजह से रक्तदान नही कर पायें lसाथ ही आज के गुदागत व्याधीयों पर आयोजित शिविर में अनेक रुग्ण लाभान्वित हुये l जिन मरीजों को शल्यकर्म की जरूरत थी, उनके लिए शल्यकर्म की तारीख तय कर दी गई है। जल्द ही ऊन मरीजों का शल्यकर्म किया जाएगा। शिविर का मार्गदर्शन महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर ओमप्रकाश दुबे ,संस्था की विश्वस्त डॉक्टर ऋजुता दुबे,एवं प्राचार्या डॉक्टर हेमलता शेंडे ने कियाl
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3uLEWkJ
0 Comments