पीयू में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रो. राजेंद्र सिंह भौतिकी अध्ययन संस्थान के आर्यभट्ट सभागार में गुरु वार को समुद्र विज्ञान में अनुसंधान के अवसर विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह आयोजन भू एवं ग्रहीय विज्ञान विभाग, आंतरिक गुणवत्ता एवं सुन्नचयन प्रकोष्ठ तथा अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि प्रो.सुनील कुमार सिंह ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था जीडीपी में समुद्र क्षेत्र का चार प्रतिशत योगदान है। उन्होंने बताया कि 50‡ ऑक्सीजन समुद्र द्वारा उत्पादित होता है। उन्होंने ओसियन बायोलॉजिकल पंप पर अपनी बात रखते हुए कहा कि समुद्र वातावरण की तुलना में 50 गुना ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड अवशोषित करते हैं। मौसम परिवर्तन में समुन्द्र का बड़ा योगदान है। विषय प्रवर्तन विज्ञान संकाय की प्रो. वंदना राय ने किया। अतिथि का परिचय कार्यक्रम संयोजक डॉ श्याम कन्हैया सिंह ने प्रस्तुत किया। संचालन डॉ. मनोज मिश्र ने किया।अतिथियों का स्वागत आइक्यूएसी सेल के समन्वयक प्रो मानस पांडे ने किया। धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के निदेशक प्रो देवराज सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो. एके श्रीवास्तव, प्रो. राजेश शर्मा, डॉ प्रमोद यादव, डॉ गिरधर मिश्र, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ. राजकुमार, डा.ॅ संतोष कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ नीरज अवस्थी, डॉ शशिकांत, डॉ नितेश जायसवाल, डॉ नीरज अवस्थी, डॉ शशिकांत यादव समेत शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2WUdViK
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534