नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। कोरोना महामारी के चलते लगभग पिछले 18 महीने से बंद "यादव संघ मुंबई" द्वारा संचालित योगिराज श्री कृष्ण विद्यालय, कुर्ला सरकारी आदेश के बाद कोरोना से बचाव के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 4 अक्टूबर को कक्षा आठवीं,नवीं और दसवीं के सीमित बच्चों की संख्या के साथ खुला।पहले दिन सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं और इतर कर्मचारियों में भारी उत्साह था। प्रातः काल ही सारे लोग बच्चों के शानदार स्वागत करने के लिए तैयार खड़े थे।इस अवसर पर "यादव संघ मुंबई" के सभी पदाधिकारी भी उपस्थित थे।महासचिव, एडवोकेट एल बी यादव रविवार की रात दस बजे तक सारी तैयारियों का जायजा लेते रहे।स्वागत के लिए रात को ही रंगोली तैयार कर ली गई थी। ताप-मापक यंत्र, सेनिटाइजर आदि की पूरी व्यवस्था पहले से ही तैयार थी।सुबह ठीक सात बजे यादव संघ मुंबई के अध्यक्ष अपने सभी पदाधिकारियों के साथ विद्यालय के मुख्यद्वार पर आए।नारियल फोड़कर विद्यालय में बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हुई।विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका विद्या मैडम ने बच्चों की आरती उतारी,उन्हें तिलक लगाया।अध्यक्ष श्री राम स्वारथ यादव ,महासचिव एल बी यादव ने अपने सहयोगियों के साथ बच्चों का स्वागत किया।प्रथम प्रवेश करने वाले एक छात्र और एक छात्रा को पुष्पगुच्छ देकर तथा पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर पीटी शिक्षक सूर्यवंशी सर अपनी टीम को लेकर बैंड बाजे साथ बड़े धूमधाम से स्वागत समारोह को यादगार बना दिया।सभी बच्चों को गुलाब और पेड़ा देकर अभिनंदन किया गया। बच्चों के हाथों सैनिटाइज किया जा रहा था। हिंदी और अंग्रेजी माध्यमिक विभाग के मुख्याध्यापक व सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं और इतर कर्मचारियों ने आज के इस सत्र के प्रथम दिन को अविस्मरणीय बना दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3iynR9e
0 Comments