नया सबेरा नेटवर्क
सिकरारा,जौनपुर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को महज चार महीने बचे हैं और सभी राजनीतिक पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अलग-अलग अभियानों और सम्मेलनों के जरिए दोबारा फिर से सत्ता में वापसी की कोशिश में लग गई है, जबकि समाजवादी पार्टी भी 'अखिलेश आ रहे हैं' के नारे के साथ सरकार बनाने की कवायद में जुटे समाजवादी पार्टी के सभी फ्रंटल संगठन पूरे प्रदेश में अलग-अलग अभियान चलाकर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में लग गए हैं। सपा ने जनादेश यात्रा, खेत खलिहान बचाओ यात्रा, प्रबुद्ध सम्मेलन, महिला सम्मेलन, व्यापारी-शिक्षक-अधिवक्ता सभा की मीटिंग के साथ ही सपा संगठन के हर बूथ पर यूथ' जन मन अभियान की शुरु आत की गई है। इसी अभियान के मकसद को पूरा करने के उद्देश्य से सिकरारा ब्लाक के सपा नेता अखिलेश यादव बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने और जिन लोगों का नाम वोटर लिस्ट से कट गया या गलत है, उसको दुरु स्त कराने हेतु सिकरारा व बक्शा क्षेत्र के सिकरारा,देहजुरी,खानापट्टी,भरतपुर ,दुर्गापार, घोरहा ,बन सफा सहित दर्जनों गांवों में चौपाल लगाकर 18 वर्ष के ऊपर के नए लोगो का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने का काम युद्ध स्तर पर कर रहे हैं। साथ ही लोगो को लोकतांत्रिक महत्व को बताते हुए को वोट का महत्व भी बता रहे हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Z0si5H
0 Comments