नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर। शिवसेना पक्ष प्रवक्ता, संपर्क प्रमुख, विधायक प्रताप सरनाईक के मार्गदर्शन में आज सुबह 10.30बजे,प्रभाग क्रमांक 4 कार्यालय, जांगिड़ एनक्लेव,लक्ष्मी पार्क के सामने,कनकिया,मीरा रोड पूर्व में
पानी के समस्या के समाधान के लिए मटका फोड़ों आंदोलन में सैकड़ों नागरिको ने सहभाग लिया। सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की गई। कई मटके फोड़े गए। प्रभाग अधिकारी कांचन गायकवाड़ को शिवसेना उप जिलाप्रमुख शंकर वीरकर,प्रवक्ता शैलेश पांडे, उप जिलासंघटक निशा नार्वेकर,नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे, तारा घरत,जयतीलाल पाटील,उपशहर प्रमुख प्रकाश मोरे,शिवशंकर तिवारी, शाखाप्रमुख महेश शिंदे , द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3aRJnBD
0 Comments