Adsense

सांसद,विधायक ने ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन | #NayaSaberaNetwork

सांसद,विधायक ने ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
ऑक्सीजन प्लांट से मिलेगा मरीज़ों को भरपूर लाभ
जौनपुर। केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने गुरूवार को जिला महिला अस्पताल में बने 550 एलपीएम की क्षमता के नवनिर्मित आक्सीजन प्लांट का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शासन के द्वारा विभिन्न तहसीलों में ऑक्सीजन के प्लांट लगाए गए हैं। इसी क्रम में आज जिला महिला अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया जा रहा है, जिसकी वजह से जनपद में अब ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी। जनपद के लोगों के इलाज में सहूलियत मिलेगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी, सीएमएस डा शोभना दूबे, डॉ राजीव यादव सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे। मछलीशहर संवाददाता के अनुसार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सांसद निधि योजना के अंतर्गत लगे ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन सांसद बीपी सरोज ने गुरु वार को फीता काट कर किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि अब ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज़ की मौत नहीं होगी।ऑक्सीजन प्लांट लग जाने से मरीजों को काफी राहत हो गई है। उन्होंने कहा कि प्लांट के लग जाने से चिकित्सालय में कोविड संक्रमण के अतिरिक्त सामान्य दिनों में भी ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। इस दौरान सांसद ने अस्पताल में उपलब्ध दवा के विषय में जानकारी लिया व जरु री दवाओं की सूची बनाकर देने की बात कही।जिसकी आपूर्ति हो सके।अधीक्षक के कहने पर सांसद ने अस्पताल में लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कर 100 केवी कराने का आ·ाासन दिया। कार्यक्रम के शुरु वात में अधीक्षक डॉ. विशाल सिंह यादव ने सांसद का माल्यार्पण कर स्वागत किया व बताया कि यह प्लांट एक बार फुल चार्ज होने पर अस्पताल में लगे तीस बेड पर छह दिन तक सप्लाई देगा। इस दौरान उन्होंने सांसद व उपजिलाधिकार राजेश कुमार से परिसर में जल जमाव की बात कही जिस पर उपजिलाधिकार ने नाला बनवाने को कहा। इस दौरान रामचन्द्र बिन्द द्वारा डिलीवरी के समय बाहर से आवश्यक दवाएं व अन्य सामान मंगाने की शिकायत किया। जिसपर सांसद ने हास्पिटल कर्मचारी को हिदायत दिया। इस अवसर पर तहसीलदार सुदशर््ान कुमार,डॉ. मनोज यादव, डॉ राजेश यादव,राकेश जायसवाल, फहीम रिजवी, गिरजा सरोज, विनोद सरोज, संतोष जायसवाल,इंद्रेश तिवारी, अभिषेक सिंह,अमर बहादुर पटेल,सुजीत जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad


*मिर्च मसाला रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल की ग्रैण्ड ओपनिंग 15 अक्टूबर 2021 को # ठहरने हेतु कमरे की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। # ए.सी. रूम # डिलक्स रूम # रेस्टोरेन्ट # कान्फ्रेंस हाल # किटी पार्टी # बर्थ-डे # बैंकवेट हाल # क्लब मीटिंग # सम्पर्क करें - Mob. 9161994733, 9936613565*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lkyJta

Post a Comment

0 Comments