नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। श्रीबजरंग नवयुवक रामलीला समिति गोडि़ला के तत्वाधान में रविवार शाम एक बैठक की गई। जिसमें रामलीला के आयोजन पर विमशर््ा किया गया। कमेटी के नए पद पर अध्यक्ष रोहित गुप्ता को चुना गया। रोहित गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में आठ से 16 नवंबर तक रामलीला को पर्दे पर दिखाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते मंचन नहीं हो पाया था। अब संक्रमण का खतरा पहले के मुकाबले कम है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस वर्ष मंचन की तैयारी करेंगे और रामलीला मंचन कराया जाएगा। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष रमाशंकर गुप्ता, राजेश गुप्ता, अनिरु द्ध मौर्या, आशीष मौर्या, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, कालीचरण गुप्ता, पंकज गुप्ता, शिवपूजन गुप्ता, अनूप जायसवाल, संदीप जायसवाल, सतीश यादव, रवि यादव, अनुप श्रीवास्तव, शशिकांत वि·ाकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mgQrhL
0 Comments