नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान के विश्वेश्वरैया हाल में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को दूरसंचार जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डायरेक्टर दूरसंचार विभाग उत्तर प्रदेश (ईस्ट) नीतीश कटारिया ने मोबाइल फ्रॉड से बचने के जानकारी के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मोबाइल रेडिएशन का मानव शरीर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। इसी क्रम में असिस्टेंट डायरेक्टर, दूरसंचार विभाग लखनऊ देवांशु शुक्ला ने कहा कि कैसे मोबाइल उपभोक्ता अनचाहे कॉल से बचे। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता 1909 पर एसएमएस करके अनचाहे कॉल से छुटकारा पा सकता है। इसके बाद बच्चों का क्विज करवाया गया जिसमे उन्होंने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। क्विज सेशन में आंचल सिंह, हर्षवर्धन, स्वर्णिम मिश्र, सत्यार्थ शुक्ला, अम्बुज यादव को क्विज में पुरस्कार दिए गए। अतिथियों का स्वागत प्रो बी बी तिवारी ने किया। डा रवि प्रकाश ने धन्यवाद दिया। इस मौके पर प्रवीण सिंह, शैलेश प्रजापति, रीतेश बरनवाल, पूनम सोनकर, दीपक सिंह, पीसी यादव, सुधीर सिंह, प्रीति शर्मा,अजय मौर्य, तुषार श्रीवास्तव, ज्योति सिंह, डा. अनीश अंसारी सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3AusbfS
0 Comments