राज कालेज की वार्षिक पत्रिका “सृजन” का हुआ विमोचन | #NayaSaberaNetwork

राज कालेज की वार्षिक पत्रिका “सृजन” का हुआ विमोचन | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती की पूर्व संध्या पर शहर के प्रसिद्ध व प्राचीन कॉलेज राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय (राज कॉलेज) की वार्षिक पत्रिका “सृजन” 2021 का विमोचन राजमहल के प्रांगण (हवेली,राजा जौनपुर) में किया गया। यह कार्यक्रम गणमान्य जन प्रतिनिधियों, जौनपुर के विभिन्न इंटर व डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यो, ख्यातिलब्ध विद्वानों व शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इसके पूर्व मां सरस्वती, राजा श्रीकृष्ण दत्त, राजा यादवेन्द्र दत्त एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्र्यापण व दीप प्रज्ज्वलन एवं डाॅ0 गंगाधर शुक्ला व डाॅ0 मृत्युन्जय मिश्रा द्वारा सस्वर मंत्रोच्चार द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
तत्पश्चात कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि रहे मा0 जगदीश नारायण राय, (पूर्व कैबिनेट मंत्री, उ0प्र0) डाॅ0 हरेंद्र प्रताप सिंह (विधायक जफराबाद), सुरेंद्र सिंह (पूर्व ब्लाक प्रमुख), प्रोफेसर आर.एन. त्रिपाठी (लोक सेवा आयोग सदस्य व प्रो. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी), बृजेश सिंह प्रिंसु (एम.एल.सी. जौनपुर), यादवेंद्र चतुर्वेदी (वरिष्ठ अधिवक्ता), विनीत सेठ (गहना कोठी), कर्नल रामदास द्विवेदी का महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों द्वारा माल्र्यापण व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत व सम्मान किया गया।
डाॅ0 सुनीता गुप्ता ने पत्रिका “सृजन” 2021 की आख्या प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस पत्रिका का प्रकाशन सन 2008 से किन्ही कारणों से नहीं हो पा रहा था। पत्रिकाएं महाविद्यालय का दर्पण होती है, जो महाविद्यालय की शिक्षा, गुणवत्ता व सृजनात्मकता का प्रदर्शन करती है। इसलिए इसकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य कैप्टन (डॉ.) अखिलेश्वर शुक्ला द्वारा पदभार ग्रहण करने के उपरांत ही पत्रिका प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया और पत्रिका समिति का गठन कर प्रकाशन की जिम्मेवारी डाॅ0 सुधा सिंह, मुख्य अनुशास्ता को दी गयी और उनके द्वारा इस कार्य को तत्परता से पूर्ण किया गया। 
डॉ0 लालसाहब द्वारा महाविद्यालय की स्थापना से लेकर वर्तमान स्वरूप तक की उत्तरोत्तर विकास की आख्या प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित गणमान्य जनों ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर तथा महाविद्यालय की उपलब्धियों एवं संस्थापक राजा यादवेन्द्र दत्त जी के राष्ट्रीय स्तर पर योगदान की चर्चा करते हुए पत्रिका के महत्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात नारी शक्ति स्वरूपा महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापिकाओं डाॅ0 ज्योत्सना श्रीवास्वत, डाॅ0 सुधा सिंह, डाॅ0 अनामिका सिंह, डाॅ0 सुनीता गुप्ता, डाॅ0 अनीता सिंह, डाॅ0 नीता सिंह, डाॅ0 गगनप्रीत कौर, डाॅ0 मधु पाठक, डाॅ0 रागिनी राय, डाॅ0 गुंजन मिश्रा, डाॅ0 नमिता श्रीवास्तव, को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक रहे डाॅ0 अभय प्रताप सिंह, को ए0पी0एन0 कालेज, बस्ती एवं मड़ियाहू पी0जी0 कालेज, के डाॅ0 एस0के0 पाठक को नव नियुक्त प्राचार्य पर चयनित होने पर प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि एवं गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्राचार्य कैप्टन (डाॅ0) अखिलेश्वर शुक्ला ने कहाकि भारतीय संस्कृति एवं परम्परा में अतिथि को देवता के समान (अतिथि देवो भवः) माना जाता है साथ ही कहाकि आज के इस कार्यक्रम में यह स्पष्ट है कि व्यक्ति को केवल वाणी से नहीं बल्कि उनके व्यवहार एवं प्रस्तुति से समझा जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 मधु पाठक और डॉ0 सुनीता गुप्ता ने किया। इस कार्यक्रम में श्री महेन्द्र नाथ सेठ (श्री बालाजी ज्वेलर्स) ऋषिकेश द्विवेदी (ऋषिकुल एकेडमी), श्याम नारायण मिश्रा (श्याम गुरू) डॉ0 मयानंद उपाध्याय, डॉ0 अवधेश द्विवेदी, डॉ0 अखिलेश कुमार गौतम, डाॅ0 मनोज वत्स, डाॅ0 श्यामसुन्दर उपाध्याय, डाॅ0 विजय प्रताप तिवारी, डाॅ0 ओमप्रकाश दूबे, डाॅ0 यदुवंश कुमार, डाॅ0 संतोष कुमार पाण्डेय, डाॅ0 राजेश प्रसाद तिवारी, डाॅ0 अजय मिश्रा, डाॅ0 नीशिथ कुमार सिंह डाॅ0 धर्मवीर सिंह, डाॅ0 विवेक यादव, डाॅ0 चन्द्राम्बुज कश्यप, डाॅ0 राजेन्द्र सिंह, डाॅ0 अतुल श्रीवास्तव, डाॅ0 सुधाकर शुक्ला, डाॅ0 आशीष कुमार शुक्ला, डाॅ0 अनिल मौर्य, डाॅ0 अवनीश मिश्रा, सुधाकर मौर्य, संजय सिंह, स्वयं यादव, सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व प्राध्यापिकायें तथा समस्त गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे।

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं: एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*हीरो की कोई भी मोटरसाइकिल व स्कूटर खरीदिये और पाइये एक निश्चित उपहार | आटो व्हील्स हीरो जहांगीराबाद | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_600.html --- *धनतेरस एवं दिवाली धमाका ऑफर घर ले आइए हीरो और अपनों की खुशियों को दीजिए रफ्तार | हीरो की कोई भी मोटरसाइकिल व स्कूटर खरीदिये और पाइये एक निश्चित उपहार | आटो व्हील्स हीरो जहांगीराबाद, जौनपुर, मो. 7290084876 अहमद, खां मण्डी, पॉलिटेक्निक चौराहा, जौनपुर, मो. 9076609344 | वेंकटेश्वर आटो मोबाइल विशेषरपुर, पचहटियाँ, जौनपुर मो. 7290046734*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/318jFXI
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534