नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। साहित्यिक,सांस्कृतिक, सामाजिक संस्था सामाजिक दर्पण के तत्वाधान में रविवार 17 अक्टूबर 2021 संस्था की संस्थापिका एवं संचालिका शकुंतला तोमर (ग्वालियर मध्य प्रदेश) के आमंत्रण पर भारत के प्रदेशों से प्रबुद्ध साहित्यकारों ने उपस्थित होकर काव्य पाठ किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कलमकार प्रमोद मिश्र निर्मल ने कीुूुू तथा संचालन वरिष्ठ साहित्यकार एवं मंच संचालक हरिनाथ शुक्ल 'हरि' ने अपने बेहतरीन अंदाज में मुक्तक,छंद,शेरों को पढ़ते हुए किया। आमंत्रित साहित्यकारों में मथुरा से वरिष्ठ साहित्यकार सोहनलाल शर्मा प्रेम,सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश से हरि नाथ शुक्ला हरि,वरिष्ठ साहित्यकार प्रमोद मिश्र निर्मल (कार्यक्रम अध्यक्ष),विनय शर्मा दीप (कवि,पत्रकार,मुंबई), मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकारा डॉ शकुंतला सरूपरिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर रोशनी किरण उपस्थित थी। उपस्थित सभी कवि गीतकार साहित्यकार ने अपनी अपनी विधाओं में पटल पर उपस्थित श्रोताओं साहित्यकारों को मंत्रमुग्ध कर दिया और अंत में संस्था की अध्यक्षा शकुंतला तोमर ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की तत्पश्चात राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के समापन की घोषणा की।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3jcOeC1
0 Comments