नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर। महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे ने मेकिंग द डीफरेंस संस्था एवं संकल्प राष्ट्रसेवा ट्रस्ट एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से प्रभाग क्रमांक 10 में स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छता जनजागृति अभियान का शुभारंभ किया। जिसमे न्यू गोल्डन नेस्ट फेज 7,8,9,10 के सभी बिल्डिंग के सेक्रेटरी ,चेयरमैन,पदाधिकारी के साथ स्वच्छता अभियान को सफल बनाने हेतु विशेष बैठक की गई ,जिसमे सभी ने अभियान को सफल बनाने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही। उसके बाद नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे के नेतृत्व में मेकिंग द डिफरेंस संस्था एवं संकल्प राष्ट्रसेवा ट्रस्ट केअध्यक्ष शैलेश पांडे एवं पदाधिकारी, उपस्थित सभी बिल्डिंग के पदाधिकारी व नागरिक,राष्ट्रीय सेवा योजना के 70 से अधिक स्वयंसेवकों ने मिलकर आज न्यू गोल्डेन नेस्ट फेज 7,8,9, 10 कॉम्प्लेक्स के संपूर्ण क्षेत्र से लेकर स्वतंत्रवीर सावरकर चौक गोल्डन नेस्ट सर्कल तक स्वच्छता किया।
नगरसेविका स्नेहा पांडे ने स्वच्छता अभियान सतत चलता रहे इसलिए बिल्डिंग के पदाधिकारियों से अपील की आप की और जनता की सहयोगिता इसमे बढ़ती रहे। शैलेश पांडे ने बताया कि हम इस अभियान को प्रभाग क्रमांक से शुरू कर पूरे मिरा भाईदर तक पहुंचाएंगे,प्रभाग स्तर पर हम बेस्ट क्लीन सोसाइटी पुरस्कार भी देंगे। तथा जनजागृति अभियान भी सतत चलाते रहेंगे।मेकिंग द डिफरेंस संस्था के योगेश शीतला तिवारी एवं गोपाल रायठेठा ने स्वच्छता अभियान की जानकारी दी।स्वच्छता अभियान में जे पी सिंह, दीपक गुप्ता, मैथ्यू रमानी,विपिन झा, शीतला तिवारी, एल आर पांडे, साहबदीन पांडे, बागवे,विश्वकर्मा,आनंद मिश्र कल्पना ढेरे,संजय गुप्ता, भाटकर,भगवान शर्मा, अनिल दुबे, आर एस त्रिपाठी आदि सैकड़ों नागरिकों ने सहभाग लिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3l2lf4S
0 Comments