नया सबेरा नेटवर्क
सिकरारा,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ककोहिया निवासी जगदीश प्रसाद सिंह प्रोफेसर टीडी कॉलेज के द्वारा विद्यालय के सहायक अध्यापक सत्य प्रकाश सिंह से बात करके प्राथमिक विद्यालय ककोहिया मैं हिंदी गणित इंग्लिश की कॉपियां बच्चों में बांटी गई। साथ-साथ विद्यालय के बच्चों को मिठाईयां भी खिलाई गर्इं। जगदीश सिंह ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को अभी भी असुविधा का सामना करना पड़ता है क्योंकि कुछ गरीब तबके के बच्चे भी पढ़ते हैं। विद्यालयों में इनकी समस्याओं को देखते हुए इनके मन में सहायक अध्यापक सत्स प्रकाश सिंह से बात करने पर ऐसा लगा कि विद्यालय में बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें कापी बंाटी जाए जिससे उनकी शिक्षा बढ़ेगी और उनका उत्साह भी बढ़ेगा। बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं आज इन्हीं प्राथमिक विद्यालय के बच्चे कल हमारे देश के भविष्य बनेंगे। इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि बच्चों के भविष्य में सहयोग करें। जो जिस लायक है उस लायक इनके भविष्य के लिए सहयोग की सकता है। इस मौके पर सहायक अध्यापक सत्य प्रकाश सिंह, प्रधानाध्यापिका पुष्पा सिंह, ग्रामप्रधान राम लोटन, प्रधानाचार्य रमेशचंद्र सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य प्रेमचंद्र सिंह सहित क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3GbMfYx
0 Comments