Adsense

गुरुवार से देशभर में होगा जेलभरो आंदोलन | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
 मुंबई । लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के परिवारों से मिलने निकली प्रियंका गांधी को बीच में ही रोककर नजरबंद किया गया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के विरोध स्वरूप गुरुवार से देशभर में कांग्रेस पार्टी जेल भरो आंदोलन शुरू करने जा रही है। इस बात की घोषणा महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने की है।
 मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए पटोले ने कहा कि 4 अक्टूबर 1977 को जनता पार्टी की सरकार ने इंदिरा गांधी को गिरफ्तार किया था। उसी घटना की पुनरावृत्ति अब की जा रही है। प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर बीजेपी ने वही घटना दोहराई है। उस समय जनता पार्टी की जो हालत हुई थी, वही हालत अब बीजेपी की होने वाली है।
 देश में फिलहाल दोबारा तानाशाही देखने को मिल रही है। हालांकि जनता ऐसे लोगों को ठिकाने पर जरूर लाएगी। फिलहाल भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हुए नेता, मंत्री बनते हुए नजर आ रहे हैं। केंद्र सरकार के काले कानूनों के विरोध में पूरे देश का किसान एकजुट है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जाने वाले थे। लेकिन उनके हवाई जहाज को लैंड होने ही नहीं दिया गया, उन्हें वापस जाना पड़ा। केंद्र की और राज्य की बीजेपी सरकार, कांग्रेस परिवार से घबराई हुई नजर आ रही है।
 शरद पवार ने लखीमपुर खीरी की घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार माना है। उन्होंने कहा कि किसानों पर बीजेपी के लोगों द्वारा गाड़ी चढ़ाने और आंदोलन को दबाने का काम पूरे देश ने देखा है। इस पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के विद्यमान जज से करवाई जानी चाहिए। इस मामले का सिर्फ निषेध करने से काम नहीं चलेगा।
  
*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad
*शिक्षा के प्रति समर्पित, हम सबकी प्रेरणास्त्रोत स्व. कमला द्विवेदी (जन्म—31.07.1949, मृत्यु— 05.10.2016) को श्रद्धांजलि - समस्त शोकाकुल द्विवेदी परिवार एवं कमला द्विवेदी फिलिंग स्टेशन* *मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर।*



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lbfEtb

Post a Comment

0 Comments