नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। गौराबादशाहपुर के पिलखनी स्थित सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय में गुरु वार को आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय रेडक्रास सोसायटी एवं आकांक्षा समिति द्वारा 150 छात्राओं को स्वच्छता किट वितरित किया गया। स्वच्छता किट में ब्राश, पेस्ट, साबुन, मास्क, सेनेटरी पैड और टावेल शामिल रहा। सोसायटी द्वारा सोनारी गांव निवासी विनोद मिश्र की बीमार पत्नी रोशनी को इलाज के लिए बीस हजार रूपये का चेक भी दिया गया। भारतीय रेडक्रास सोसायटी के सचिव डा. मनोज वत्स ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी व आकांक्षा समिति दोनों संस्थायें स्वास्थ्य को लेकर समाज के कमजोर वर्गों की सेवा कर रही हैं। डा. विमला सिंह ने कहा कि रेडक्रास व आकांक्षा समिति समाज को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हंै। अध्यक्षता डा. अंकिता राज व संचालन अनिल अस्थाना ने किया। प्राचार्य डा. रूबी राय ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राहुल सिंह, डा. सदानन्द सिंह, मनीष सिंह, संतोष सिंह, अलका श्रीवास्तव, पूर्णिमा, निधि सिंह, डा. ज्योति, जिज्ञासा, सारिका, अंकिता सिंह, अजय आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vv0rH2
0 Comments