नया सबेरा नेटवर्क
डिप्टी सीएम का आगमन कल
नौपेड़वां,जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के सवन्शा गांव में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आगमन को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। मालूम हो कि लोकतंत्र सेनानी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे स्वर्गीय अशोक कुमार उपाध्याय के मूर्ति अनावरण समारोह के लिए 15 अक्तूबर को केशव प्रसाद मौर्य सावंशा गांव में आ रहे हैं। जहां पर वह मूर्ति अनावरण समारोह के अलावा विभागीय अधिकारियों संग समीक्षा बैठक के उपरांत पार्टी पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। इसी के तैयारी हेतु जिले का प्रशासनिक अमला कई दिनों से सवंशा गांव में जुटा हुआ है। बुद्धवार को एसपी और डीएम ने पहुंचकर हेलीपैड स्थल,मूर्ति अनावरण स्थल सहित आगमन प्रस्थान मार्ग और पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गांव में डिप्टी सीएम के दौरे को देखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सवंशा गांव की ब्रााम्हण बस्ती में लोगों के घर घर तक आनन फानन में पक्की सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही गांव में मनरेगा पार्क प्राथमिक विद्यालय सहित अन्य स्थानों पर साफ सफाई तेजी के साथ की जा रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, सीओ सिटी रण विजय सिंह, एसओ बक्शा विनोद कुमार सिंह सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3v6arWW
0 Comments