नया सबेरा नेटवर्क
यात्रियों मे अफरा तफरी का दिखा माहौल, 8 घंटे प्रभावित रहा ट्रैक
छपरा से सूरत जा रही थी ट्रेन, जौनपुर जंक्शन पर हुआ हादसा
जौनपुर। नगर के भंडारी रेलवे स्टेशन जंक्शन पर मंगलवार की दोपहर बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। छपरा से सूरत जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। ट्रेन की स्पीड कम होने से डिब्बों में सवार यात्रियों को केवल झटके लगे। जिसके चलते कोई बड़ा नुकसान नहीं हो सका। हालांकि अचानक झटके लगने के कारण अफरातफरी मच गई और कुछ यात्री ट्रेन से नीचे कूदने लगे। फिलहाल घटना का कारण नहीं पता चल सका है। इंजन को दोबारा पटरी पर लाने के लिए वाराणसी से क्रेन मंगाई गई और 8 घंटे तक कार्य लगातार चलता रहा। हादसे के कारण तीन ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। दून एक्सप्रेस, कुर्ला जाने वाली एक्सप्रेस रोकी गया है। छपरा से सूरत जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे जौनपुर जंक्शन पर पहुंची थी। इसी दौरान जब ट्रेन चलने लगी तो उसका इंजन पटरी से उतर गया। इंजन के उतरते ही यात्रियों को तेज झटके महसूस हुए। डिब्बों के गेट पर मौजूद यात्रियों ने तेज झटकों के साथ इंजन के पास से धुएं जैसा उठता देखा तो खलबली मच गई और ट्रेन से कूदने लगे। कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। ट्रेन में जौनपुर से ही सवार एक यात्री ने बताया कि जैसे ही ट्रेन ने स्टेशन से रवाना होने पर स्पीड ले रही थी, झटके लगने लगे। देखा गया तो ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया था। अधिकारियों के अनुसार किसी तरह का जान व माल का नुकसान नहीं हुआ है। वाराणसी से क्रेन मंगाई गई है। इससे इंजन को फिर से पटरी पर किया जाएगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3BCD2FV
0 Comments