नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। क्षेत्र के बरहपुर गांव के पास सोमवार शाम चान्देपुर गांव निवासी वक्रांगी केंद्र संचालक विनान्त सिंह के साथ हुई लूट की घटना झूठी निकली। क्षेत्राधिकारी की उपस्थिति में पुलिस कड़ाई से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई। उसने लूट की झूठी सूचना पुलिस को देना स्वीकार करते हुए बताया कि ऐसा उसने रिवाल्वर का लाइसेंस पाने के लिए किया था जिसके लिए उसने आवेदन किया है। गौरतलब हो कि सोमवार शाम चान्देपुर गांव निवासी पतरही में वक्रांगी केंद्र संचालक विनान्त सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि घर जाते समय शाम को बाइक सवार बदमाशों ने 2 लाख 66 हजार रु पए बरहपुर पुलिया के पास लूट लिया। लूट की सूचना पर हलकान पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और घटना स्थल से लेकर बैंक से रु पए निकालने तक गहनता से जांच की। सीओ शुभम तोदी की उपस्थिति में हुई छानबीन में पाया गया कि दो लाख 66 हजार रु पये चेक के माध्यम से विनान्त के खाते से बांकेलाल के खाते में डाला गया। बांकेलाल को बुलाकर इसकी तस्दीक भी कराई गई। उसके पास 45 हजार नगद अलग से मिला। पुलिस को जांच में लूट की घटना संदिग्ध लगीं तो कड़ाई से पूछताछ शुरू की जिसके बाद सच्चाई सामने आई। विनान्त ने बताया कि लूट की झूठी कहानी उसने रिवाल्वर का लाइसेंस पाने के लिए किया था जिसके लिए उसने आवेदन किया है। इसी की पैरबी के लिए केराकत सीओ ऑफिस में भी गया था। वहां से आने के बाद ये कहानी रची। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि लूट की घटना शुरू से ही संदिग्ध लग रही थी। वह बार बार बयान बदल रहा था। उसे कड़ी हिदायद देकर छोड़ दिया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2X38Apc
0 Comments