नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के तीन गांव में मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहंुची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। क्षेत्र के पख्खनपुर गांव निवासी देवर भाभी पुष्पा देवी (24)पत्नी भारत व भुवाल (23) पुत्र लल्लन की गांव में चाट व समोसे की दुकान लगाते थे खाने के बाद पैसे मागने पर गांव के ही दबंग पड़ोसी ने पीटकर घायल कर दिया। वहीं सबरहद के मोलनापुर गांव निवासी कमालुद्दीन (45) पुत्र मोहम्मद जहिन्नुलाल को मामूली विवाद को लेकर पड़ोसी ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। वहीं ताखा पश्चिम गांव निवासी सुनील (38) पुत्र स्व रामसिंह को पुरानी रंजिश को लेकर पट्टीदारों ने पीटकर घायल कर दिया। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहंुची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3aHDiaw
0 Comments