नया सबेरा नेटवर्क
होर्डिंग लगाने वाले मालामाल, पालिका के खाते में नाम मात्र की जा रही रकम
मिलीभगत से जनपद में लंबे समय से चल रहा है यह खेल
जौनपुर। नगर में होर्डिंग लगाने वाले लगवाने वालों से वसूली तो जमकर करते है लेकिन नगरपालिका के आला अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिलीभगत से राजस्व को चूना लगा रहे हैं। हालत यह है कि इस मसले पर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी व कर अधीक्षक बताने को कुछ तैयार नहीं है कि किस मानक के तहत वसूली हो रही है। सिर्फ इतना कह रहे हैं कि विभागी वसूली की जा रही है। होर्डिंग लगवाने वालों से तो भरपूर कीमत वसूल रहे हैं लेकिन नगरपालिका की मिलीभगत से पालिका के खाते में नाम मात्र की ही रकम दे रहे हैं। बतातें चलें कि नगर में प्रचार के लिए होर्डिंग लगाने के लिए टेंडर हुआ था जिससे नगपालिका के खाते मे अच्छी खासी रकम आई थी। होर्डिंग लगाने वालों की माली हालत काफी खराब हो गई थी लेकिन इस बार नगरपालिका प्रशासन के मुताबिक टंेडर दो प्रमुख अखबारों में निकाला गया था लेकिन किसी फ र्म नें टंंेडर नहीं डाला। जबकि हकीकत कुछ और है। सूत्रों की मानें तो मिलीभगत से ही यह काफी लंबे समय से खेल चल रहा है क्योंकि जब टेंडर हो जायेगा तो नगरपालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों की जेब गर्म नहीं हो पायेगी। विभागी वसूली दिखाकर और मिलीभगत से अधिकारियों कर्मचारियों और होर्डिंग लगाने वालों का जेब तो गर्म हो रहा है लेकिन नगरपालिका के खाते में नाम मात्र का ही राजस्व पहुंच पा रहा है। अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्रा व कर अधीक्षक ओपी यादव से इस विषय में विस्तार से जानकारी लेने के लिए कई बार मोबाइल पर संपर्क किया गया तो दोनों अधिकारी टाल मटोल करते रहे। जब अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्रा से यह कहा गया कि आप नगरपालिका के आला अधिकारी हैं और आपको किस मानक के मुताबिक होर्डिंग लगाने वालों से कर लिया जा रहा है तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं गड्ढा खुदवा रहा हूं और यह जानकारी कर अधीक्षक ओपी यादव दे सकते हैं। इससे पहले भी कई बार इस विषय में विस्तार से जानने के लिए अधिशासी अधिकारी से संपर्क किया गया तो हमेशा टालने वाली बात करते रहे। अगर देखा जाये तो अन्य जनपदों में प्रचार प्रसार के मद से नगरपालिका को अच्छी खासी आय होती है लेकिन जनपद जौनपुर में तो कुछ और ही खेला चल रहा है। अगर देखा जाये तो इस लंबे खेल में ऊंचे स्तर के सत्ता पक्ष के किसी जनप्रतिनिधि का भी हाथ होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3asJjbc
0 Comments