Adsense

दुष्कर्म के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक/मछलीशहर,जौनपुर। क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी संग सामुहिक दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। चार आरोपितों में तीन की पहले ही गिरफ्तारी की जा चुकी है। चौकी इंचार्ज पतरही त्रिवेणी सिंह हमराहियों संग गश्त कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि दुष्कर्म करने का आरोपित नौशाद पुत्र छेदी निवासी बीरीबारी ककरापार पेट्रोल पंप पर भागने की फिराक में खड़ा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। मछलीशहर संवाददाता के अनुसार नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के एक आरोपी को स्थानीय पुलिस ने 3 दिनों के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली अंतर्गत एक गांव में 15 अक्टूबर की रात एक नाबालिग युवती से गांव के ही एक व्यक्ति ने सोते समय उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद आरोपी फरार हो गया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिव मुनि सरोज पुत्र लोलारक ग्राम भरहूपुर बरहमपुर के खिलाफ पास्को एक्ट और बलात्कार की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। वरिष्ठ उप निरीक्षक रामप्रवेश कुशवाहा को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रोडवेज के पास खड़ा होकर भागने की फिराक में है। पुलिस ने उसे रोडवेज  के पास से सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

*जौनपुर बैकर्स परिवार की तरफ से शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad

*नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_330.html --- *नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ*✨🎊🎁 *ऑफऱ डिटेल्स :* 🔶 *जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी मुफ्त* 🔶 *प्रत्येक 5000 तक कि खरीद पर पाए लकी ड्रॉ कूपन मुफ्त* 🔶*प्रथम पुरस्कार मारुति सुजुकी अर्टिगा।* 🔶 *द्वितीय पुरस्कार स्विफ्ट कार।* 🔶 *बाइक एवं स्कूटी के साथ अन्य आकर्षक उपहार।* *Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर।* 📞*998499100, 9792991000, 9984361313* *सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर* 📞*9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


*वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3pf6PkI

Post a Comment

0 Comments