नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक/मछलीशहर,जौनपुर। क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी संग सामुहिक दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। चार आरोपितों में तीन की पहले ही गिरफ्तारी की जा चुकी है। चौकी इंचार्ज पतरही त्रिवेणी सिंह हमराहियों संग गश्त कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि दुष्कर्म करने का आरोपित नौशाद पुत्र छेदी निवासी बीरीबारी ककरापार पेट्रोल पंप पर भागने की फिराक में खड़ा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। मछलीशहर संवाददाता के अनुसार नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के एक आरोपी को स्थानीय पुलिस ने 3 दिनों के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली अंतर्गत एक गांव में 15 अक्टूबर की रात एक नाबालिग युवती से गांव के ही एक व्यक्ति ने सोते समय उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद आरोपी फरार हो गया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिव मुनि सरोज पुत्र लोलारक ग्राम भरहूपुर बरहमपुर के खिलाफ पास्को एक्ट और बलात्कार की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। वरिष्ठ उप निरीक्षक रामप्रवेश कुशवाहा को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रोडवेज के पास खड़ा होकर भागने की फिराक में है। पुलिस ने उसे रोडवेज के पास से सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3pf6PkI
0 Comments