नया सबेरा नेटवर्क
अन्य दल केवल गुमराह करने का करते हैं काम
जौनपुर। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के तत्वाधान में जिला कार्यसमिति की बैठक सोमवार को जिला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष अजय सरोज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। टीडी इंटर कालेज में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार फुलवरिया मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री अशोक सोनकर उपस्थित रहें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजकुमार फुलवरिया ने कहा कि प्रदेश और केन्द्र सरकार लगातार देश को नई ऊचाइंयों पर ले जाने का काम कर रही है, कोविड महामारी के दौरान सरकार ने जिस तरह से हर व्यक्ति का ध्यान रखा है वह सराहनीय है। सबका साथ, सबका विकास और सबका वि·ाास मुद्दे पर हम काम कर रहे हैं। अनुसूचित जाति का हित भारतीय जनता पार्टी में ही सुरक्षित है, अन्य दल केवल गुमराह करने का काम करते हैं, सरकार सभी को सशक्त और मजबूत बनाने का काम कर रही है। विशिष्ट अतिथि अशोक सोनकर ने कहा कि बीजपी अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को जिला से लेकर बूथ स्तर और मोहल्ला स्तर तक पहुंचने की जरु रत है। संचालन विजय ने किया। इस मौके पर संजय पासवान, अभिषेक, नन्दलाल सरोज, मोन्टीराज, मिथिलेश सरोज, निखिल सोनकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3jdm0Ha
0 Comments