नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। स्थानीय ब्लाक कार्यालय स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लाक के पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, आंगनवाड़ी, पशु चिकित्सा विभाग से लोगों ने भाग लिया। बैठक में जानकारी देते हुए चिकित्सा अधीक्षक डा. मनोज कुमार ने बताया कि 18 अक्तूबर से 17 नवंबर तक संचारी रोग, 18 अक्तूबर से एक नवंबर तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा। चार अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक कृमि मुक्त दिवस का भी अभियान चलेगा। उन्होंने इस दौरान साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात भी बतायी। बैठक में प्रभारी एडीओ पंचायत राजेश यादव, एडीओ रामश्री, खंड शिक्षा अधिकारी प्रिया पांडेय, पशु चिकित्साधिकारी डा. धर्मेन्द्र सिंह और सभी सेक्रेटरी व परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यपक, आंगनबाड़ी व आशा भी मौजूद रहीं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3uSDPjn
Tags
recent