नया सबेरा नेटवर्क
कृष्णा सिंह
पतरही जौनपुर- स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा में स्थित पतरही बाजार में शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन शुक्रवार को भी माँ चन्द्रिका होंडा इंटरप्राइजेज पर रौनक देखने को मिली।बता दें कि आटोमोबाइल शोरूम पर आकर लोंगों ने पसंदीदा रंग की बाइकें एवं स्कूटी खरीदी।सर्राफा, गारमेंट्स, एवं इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ बनी रही।पतरही बाजार में अतिक्रमण के कारण जाम लगता रहता है।कोरोना काल के बाद श्राद्ध पक्ष के चलते बाजार से रौनक गायब हो गई थी, हर दुकानदार व शोरूम वालों को नवरात्र के पहले दिन का इंतजार था। गुरुवार को ग्राहकों की भीड़ ऑटोमोबाइल शोरूमों पर उमड़ने लगी थी।गौरतलब हो कि दूसरे दिन शुक्रवार को भी ग्राहकों का आना जाना लगा रहा।माँ चन्द्रिका होंडा इंटरप्राइजेज के प्रो.व वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश सिंह "गेंदी" ने बताया कि हमारे होंडा शोरुम पर ग्राहकों के लिए होंडा की सभी गाड़ियों पर पर विशेष छूट दी जा रही है।इस दौरान होंडा इंटरप्राइजेज के स्टाफ गौरव सिंह,शुभम सिंह,अजय यादव आदि ग्राहक मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/30cetBO
0 Comments