नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के एक गांव की युवती को सोशल मीडिया साइट के जरिए दोस्ती करने के बाद युवाओं को ब्लैकमेल कर उनसे रु पये वसूलने के आरोप में प्रतापगढ़ पट्टी कोतवाली पुलिस ने जेल भेज दिया। प्रतापगढ़ पट्टी पीआरवी पर तैनात आरक्षी शिवकुमार यादव से फेसबुक पर एक युवती ने दोस्ती की। बाद में उससे लगातार फोन काल तथा फेसबुक वीडियो कॉल के जरिए बात करती रही। युवती ने वीडियो कॉल रिकार्ड कर ली। बीते 9 अक्तूबर को वह आरक्षी शिवकुमार से दो लाख रु पये की मांग करने लगी। रु पये न देने पर उसे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। जिस पर आरक्षी शिवकुमार ने पुलिस के सहयोग से युवती और उसके दो साथियों को उड़ैयाडीह बाजार पहुंचने पर दबोच लिया। उन्हें पट्टी कोतवाली लाया गया। पूछताछ के दौरान युवती ने अपना नाम रोशनी सरोज निवासी कसेरवा मीरगंज तथा साथियों ने अखिलेश सरोज निवासी गुड़ाई मोहल्ला मुंगराबादशाहपुर तथा मुकेश सिंह निवासी कीर्तिपुर सुरियावां भदोही बताया। पुलिस ने केस दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3n3pRYk
Tags
recent