नया सबेरा नेटवर्क
महराजगंज,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लोहरियांव गांव निवासी पंकज पुत्र दिनेश मौर्या के घर मंगलवार को सुमन यादव पुत्री रामसमुझ यादव निवासी नाथूपुर लगभग 3 बजे से प्रेमी के घर पहुंच कर धरने पर बैठ गई। प्रेमिका सुमन का आरोप है कि हम नगर में कपड़े का स्टाल लगाते थे जहाँ लगभग दो वर्ष से पंकज और हमारे बीच पति-पत्नी के संबंध के रूप में थे। पंकज शादी करने के लिए भी तैयार था। वही पंकज परिजन के दबाव से लगभग डेढ़ महीने से मोबाइल बंद कर फरार हो गया। जिसकी शिकायत डीएम व थानाध्यक्ष को दी। जहां न्याय न मिलने के कारण तीन बजे से धरने पर बैठ गई। वहीं आरोप लगाया कि लगभग डेढ़ लाख रु पया नगद,एक लाख पैतीस हजार रु पए के जेवर व हमारे द्वारा नित्य कमाई का भी रु पया पंकज के पास था। बीच में जबरदस्ती मेरा एबॉशर््ान भी कराया गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन मौके पर नहीं पहुंची जहां महिला ने भी पुलिस अधीक्षक अजय साहनी से फोन से वार्ता की जहां आ·ाासन दिया कि न्याय जरूर मिलेगा। ऐसे में वह धरने पर बैठी रही। वहीं गांव के लोग जुटे हुए हैं और तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mK7cRq
Tags
recent