नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के बड़ागांव गांव में मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनो पक्षों से छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई। उपचार के बाद कोतवाली पुलिस ने सभी का शान्ति भंग में चालान कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बड़ागांव निवासी मोहम्मद शाहिद पुत्र अहमद हसन, आजमगढ़ जनपद दीदारगंज थाना क्षेत्र के अजमल पुत्र तुफैल, अकील अब्बास पुत्र जफर अब्बास से जमीन के विवाद को लेकर बुधवार की रात कहासुनी के दौरान हुई मारपीट में घायल हो गये। वहीं दूसरे पक्ष से बड़ागांव निवासी इमरान अली पुत्र अहमद रजा, अहमद रजा पुत्र मोहम्मद खान व खुटहन थाना क्षेत्र के इमामपुर गांव निवासी साजिद पुत्र दिलदार घायल हुए।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3AjT5XM
0 Comments