नया सबेरा नेटवर्क
समाज में साफ सुथरी छवि और राजनीतिक विरासत को रखा सुरक्षित
गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा में बीत गया छह साल का कार्यकाल
हिम्मत बहादुर सिंह
जौनपुर। कोई भी इंसान जब किसी कार्य को निष्ठा,ईमानदारी और लगन के साथ करता है तो उसको सफलता और शोहरत मिलनी तय है। ऐसा ही कुछ करके दिखाया विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू ने। जनता ने जिस विश्वास के साथ उनको चुन कर विधान परिषद में पहुंचाया उस पर वे हमेशा खरा उतरे। जनता की अपेक्षाओं को हमेशा पूरा करने के लिए प्रयत्नशील रहे। जनता की सेवा करने के साथ-साथ उन्होंने अपनी साफ सुथरी छवि और पारिवारिक राजनैतिक विरासत को भी सुरक्षित रखा। उनका मानना है कि जनता का विश्वास हमारे लिए सबसे बड़ी पूंजी है। गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा में छह साल कैसे बीत गया मालूम ही नहीं पड़ा। वह अपने छह साल के कार्यकाल में लगभग चार सौ से अधिक बीमार लोगों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष, अपने निधि तथा अपने निजी रुाोतों से लोगों का इलाज करवाया। नगर के मखदूमशाह अढ़न में स्थित अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना और सुनकर उनक ी समस्याओं को निस्तारित भी कराया। अगर कोई समस्या गंभीर रही तो अधिकारियों से संपर्क कर उसको निस्तारित कराने का प्रयास किया। वह अपने कार्यकाल मे गरीबों के शादी विवाह में भी मदद करने में पीछे नहीं रहे। जो भी उनसे अपनी समस्याएं और किसी प्रकार का मामला लेकर पहुंचा तो उसका समाधान कराने का भरपूर प्रयास किया। वह अपने कार्यकाल में हर ब्लॉकों में जरूरत मंदो को पानी की व्यवस्था के लिए हैंडपंप तथा बिजली कनेक्शन दिलाने का भी काम किया। वह एक ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जिससे कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर बिना किसी हिचक के उनके दरवाजे पर पहुंच जाता है और वह सहजता से मिल जाते हैं और अपनी मृदुलता से लोगों की बातों को सुनकर उसका समाधान करते हैं जिससे उनके यहां जाने वाला हर इंसान संतुष्ट होकर लौटता है। बतातें चलें कि उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी समाज में काफी साफ सुथरी मानी जाती है और वह हर किसी के सुख दु:ख मे कंधे से कंधा मिलाकर चलने का भरपूर प्रयास करते हैं। उनका मानना है कि जिस क्षेत्र में काम किया जाये उस क्षेत्र में निष्ठा और ईमानदारी से हो तो जनता का स्नेह मिलना तय है। वह अपने छह साल के कार्यकाल में जनता के विश्वास पर खरा उतरने के कारण ही वह दोबारा मैदान में उतरकर जनता के बीच जा रहे हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3oMHL42
0 Comments