नया सबेरा नेटवर्क
CTET 2021 : सीटेट 2021 एग्जाम की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 16 दिसंबर 2021 से आयोजित होने वाले सीटीईटी एग्जाम (CTET 2021) के आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। उम्मीदवार सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर नया नोटिस चेक कर सकते हैं।
सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2021 शेड्यूल 18 सितंबर 2021 को जारी किया गया था। सीबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीटेट एग्जाम (CTET Exam 2021) 16 दिसंबर, 2021 से शुरू होंगे और 13 जनवरी 2022 तक आयोजित किए जाएंगे। वहीं ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 19 अक्टूबर तक थी लेकिन इसे बढ़ाकर अब 25 अक्टूबर तक कर दिया गया है।
जिन उम्मीदवारों ने अभी तक सीटेट एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भरा था, वे अब 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और 26 अक्टूबर तक फीस जमा कर सकते हैं। सीबीएसई (CBSE) कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में सीटीईटी के 15 वें संस्करण का आयोजन करेगा। यह परीक्षा पूरे देश में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। सीटेट 2021 नया नोटिफिकेशन नीचे दिया गया है।
पेपर-1 के लिए आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 1200 रुपये आवेदन शुल्क है। जबकि एससी (SC), एसटी (ST) और पीडब्ल्यूडी (PWD) उम्मीदवारों के लिए, पेपर-1 के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 600 रुपये है।
CTET 2021 एग्जाम सिटी बदलने और करेक्शन का भी मौका
सीबीएसई द्वारा जारी नए नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों की सुविधा के लिए लेह में भी एग्जाम सेंटर दिया जा रहा है। जिन्होंने दिसंबर 2021 में आवेदन किया था और अब एग्जाम सिटी या ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करना चाहते हैं उनके पास 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक मौका दिया जाएगा। 3 नवंबर के बाद किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/30AyH8p
0 Comments