Adsense

दुनिया के सबसे कम उम्र के ऑर्गनाइजर्स शम्स राठौड़ और जयंत बगदा का यूनिक रियलिटी शो "हम हैं गली गाइस", मुम्बई में 10 नवम्बर को होगा फ़िनाले

किसी रियलिटी शो का आयोजन करना बच्चों का खेल नहीं है लेकिन 2 बच्चों शम्स राठौड़ और जयंत बगदा ने इस छोटी सी उम्र में एक रिएलिटी शो "हम हैं गली गाइस बॉयज एंड गर्ल्स" का आयोजन करके यह सिद्ध कर दिया है कि अगर जुनून और हौसला हो तो दुनिया मे कुछ भी असम्भव नहीं है। शम्स राठौड़ और जयंत बगदा दुनिया के सबसे कम उम्र के रियलिटी शो के ऑर्गनाइजर के रूप में विश्व भर में चर्चा का विषय बन गए हैं।





मुम्बई के टेक इट ईजी में इस रियलिटी शो की प्रेस कांफ्रेस के दौरान शम्स राठौड़ और जयंत बगदा के साथ चीफ गेस्ट के रूप में चाइल्ड आर्टिस्ट रीवा अरोड़ा मौजूद थीं। बता दें कि रीवा अरोड़ा ने अपने करियर की शुरुआत डेढ़ साल की उम्र में की थी। रणबीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार में उन्हें अहम रोल मिल गया था। उसके बाद इनको और भी काफी सारी फिल्मो, टीवी शोज़ में काम करने का मौका मिला। कई विज्ञापन फिल्मों में भी इन्होंने काम किया।





रीवा ने कहा कि मैं यहां आकर बहुत खुश और इम्प्रेस हूँ। ऐसा रियलिटी शो मैंने कभी नही देखा है। शम्स और जयंत जो यह कर रहे हैं बहुत ही अच्छा कर रहे हैं। यह मेरे लिए नई चीज है, मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। शम्स तबरेज और जयंत को मैं ढेर सारी शुभकामनाएं देती हूं कि इसी तरह जोश और नए आईडिया के साथ आप लोग काम करते रहें, यह शो ब्लास्ट होगा। इस टैलेंट हंट शो की खास बात यह है कि इसके ऑर्गनाइजर्स 2 बच्चे शम्स राठौड़ और जयंत बगदा हैं। इस टैलेंट हंट में सभी प्रकार के कलाकारों को मौका मिलेगा।





इस रियलिटी शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस के अवसर पर इससे जुड़े कई लोग मौजूद रहे। ऑर्गनाइजर्स बच्चे शम्स राठौड़ और जयंत बगदा के अलावा प्रिया राठौड़, नदीम शेख, प्रिया बगदा, इकबाल वोरा आदि मौजूद रहे। इस शो के डायरेक्टर प्रदीप कालेकर और कोरियोग्राफर शार्दूल कुँवर हैं।





शम्स तबरेज ने कहा कि इसमे हिस्सा लेने के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। इस मे भाग लेने के लिए कोई उम्र की सीमा नहीं होगी और इस मे कोई ऑडिशन नहीं है। इस अनोखे फैशन शो में रैंप वॉक, रियलिटी शो, कोरियोग्राफी, फोटोशूट, मेक ओवर, ग्रूमिंग शामिल रहेगी।
शम्स तबरेज़ राठौड़ ने आगे कहा कि मैं इस प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से यह सवाल उठा रहा हूँ कि आज जितने भी रियलिटी शोज़ हैं उनमें कितनी रियलिटी है। यह तीन दिनों का रियलिटी हंट शो होगा जिसमें पूल पार्टी होगी, आखरी दिन रैम्प वाक होगा।





प्रिया राठौड़ ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये बच्चे गोवा में एक रिएलिटी शो में पार्टिसिपेट करने जा रहे थे वहां इन्होंने देखा कि इन्हें कुछ बच्चे हसरत भरी निगाहों से देख रहे हैं। क्योंकि उन्हें अंदर जाने का मौका नही मिल रहा था। तब शम्स और जयंत ने अपने माँ बाप से कहा कि हमें एक ऐसा रियलिटी शो बनाना चाहिए, जिसमे सभी को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले खास कर गली के बच्चों को भी अपना हुनर दिखाने का मौका मिले।
उन्होंने कहा कि मुम्बई में प्रेस कांफ्रेंस करवाने के बाद हमने सूरत, जयपुर, दिल्ली अजमेर और अब फिर मुम्बई में इसकी प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया जिसका रेस्पॉन्स कमाल का रहा। इस शो में 20 कंटेस्टेंट्स होंगे।





जयंत ने कहा कि मीडिया ने हमें पूरा सपोर्ट किया है। मुम्बई सहित जिन जिन शहरों में भी हमने प्रेस कांफ्रेंस की लोगो और मीडिया का साथ मिला।
इस मे कई राउंड होगा जहां फिटनेस एक्सपर्ट, कोरियोग्राफर और टैलेंट बूस्ट करने वाले माहिर होंगे। दो दिनों तक प्रतियोगियों को ग्रूम किया जाएगा। हमारी टीम उनके टैलेंट को तराशेगी निखारेगी और उन्हें परफॉर्म करने के लिए प्लेटफॉर्म मुहय्या करवाएगी।





शम्स तबरेज ने आगे बताया कि आज बहुत खुशी की बात है कि रीवा अरोड़ा हमारे साथ हैं जो टीवी की मशहूर आर्टिस्ट हैं।





प्रिया बगदा ने बताया कि इस रियलिटी शो के विनर्स को प्रिया फिल्म्स सिने विज़न के बैनर तले बनने वाले म्यूज़िक वीडियो और फिल्मों में अभिनय का चांस भी दिया जाएगा। विजेताओं को क्राउन और सर्टिफिकेट से नवाजा जाएगा। इस रियलिटी शो में इवेंट मैनेजमेंट एंड पीआर की जिम्मेदारी फेम मीडिया (वसीम सिद्दीकी और नजमा शेख) द्वारा निभाई जा रही है।





World's youngest organizers Shams Rathod and Jayant Baghda's unique reality show "Hum Hain Gully Guys", finale on November 10 in Mumbai





Organizing a reality show is not a child's play but 2 kids Shams Rathod and Jayant Bagda have proved it at this young age by organizing a reality show "Hum Hain Gully Guys Boys & Girls" that if passion and courage If yes then nothing is impossible in the world. Shams Rathod and Jayant Bagda have become the talk of the world as the organizers of the world's youngest reality show.





During the press conference of this reality show at Take It Easy, Mumbai, child artist Riva Arora was present as chief guest along with Shams Rathod and Jayant Bagda. Let us tell you that Riva Arora started her career at the age of one and a half years. He got an important role in Ranbir Kapoor's film Rock star. After that he got a chance to work in many more films, TV shows. He also worked in many advertisement films.





Riva said that I am very happy and impressed to come here. I have never seen such a reality show. Shams and Jayant who are doing this are doing very well. This is a new thing for me, I feel great. I wish all the very best to Shams Tabrez and Jayant that you guys keep working with such enthusiasm and new ideas, this show will be a blast. The special thing about this talent hunt show is that its organizers are 2 children Shams Rathod and Jayant Bagda. All types of artists will get a chance in this talent hunt.





On the occasion of the press conference of this reality show, many people associated with it were present. Apart from the organizers children Shams Rathod and Jayant Baghda, Priya Rathod, Nadeem Sheikh, Priya Bagda, Iqbal Vora etc. were present. The show is directed by Pradeep Kalekar and choreographer is Shardul Kunwar.





Shams Tabrez said that free registration can be done to take part in this. There will be no age limit to participate in this and there is no audition. This unique fashion show will include ramp walk, reality show, choreography, photo shoot, make over, grooming.





Shams Tabrez Rathod further said that I am raising this question through this press conference that how much reality is there in all the reality shows today. It will be a three-day reality hunt show with a pool party, ramp walk on the last day.





Priya Rathod while talking to the media here said that these children were going to take part in a reality show in Goa, where they saw some children looking at them with eager eyes. Because they were not getting a chance to go inside. Then Shams and Jayant told their parents that we should make such a reality show, where everyone gets an opportunity to show their talent, especially the street children also get a chance to show their talent.





He said that after holding the press conference in Mumbai, we organized its press conference in Surat, Jaipur, Delhi, Ajmer and now again in Mumbai, whose response was amazing. There will be 20 contestants in this show.





Jayant said that the media has fully supported us. In the cities where we held the press conference including Mumbai, people and media got support.





There will be multiple rounds where fitness experts, choreographers and talent boosters will be experts. The contestants will be groomed for two days. Our team will hone their talents and give them a platform to perform.





Shams Tabrez further said that today it is a matter of great happiness that Riva Arora is with us who is a famous artist of TV.





Priya Bagda said that the winners of this reality show will also be given a chance to act in music videos and films to be produced under the banner of Priya Films Cine Vision. The winners will be awarded with Crowns and Certificates. The responsibility of Event Management & PR in this reality show is being performed by Fame Media (Wasim Siddique and Nazma Shaikh).





Fame Media
Wasim Siddique
9892222175































from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2ZX24BM

Post a Comment

0 Comments