नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के बड़ौना गांव में जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में 11 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव में सोमवार की सुबह जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में पहले पक्ष से बरखूराम(60) पुत्र राम अधारसुनीता (50) पत्नी बरखूराम, गुंजा (22) व प्रियंका (17) पुत्रीगंण बरखूराम व सुनील (24)चंद्रेश (20)पुत्र गण बरखूराम, दूसरे पक्ष से सुदामा (48)पत्नी चंदेलाल, जसवन्त (32)पुत्र चंदेलाल शनी (25)पुत्र मंगेश, रामरत्ती(45) पत्नी शिवशंकर, बासमत्ती (26)पत्नी उमेश घायल हो गए सूचना पर पहुची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kGiG85
0 Comments