नया सबेरा नेटवर्क
कंपोजिट विद्यालय तारा में शुरू हुआ मतदाता पुनरीक्षण कार्य
जौनपुर। एक नवंबर से मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत कम्पोजिट विद्यालय तारा(उमरी) में तहसीलदार केराकत रामसुधार व खंड शिक्षा अधिकारी मुफ्तीगंज संजय यादव की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि तहसीलदार केराकत रामसुधार ने ग्रामवासियों को जागरूक करते हुए बताया कि एक जनवरी बाइस तक 18 वर्ष की उम्र को पूरा करने वाले प्रत्येक युवक युवतियां को मतदाता सूची में सम्मिलित होने का संवैधानिक अधिकार है। इसलिए जो भी नए युवा हैं वो इस अभियान में सम्मिलित होकर अपना नाम मतदाता सूची में नाम अवश्य सम्मिलित करवा लें। विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सजंय यादव ने ग्रामवासियों को जागरूक करते हुए कहा कि लोकतंत्र में संविधान द्वारा हमें मतदान की बहुत बड़ी ताकत है मिली है इसलिए हम सभी की जिम्मेवारी है कि हम लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए लोगों को जागरूक करें और जो भी युवक/युवतियां 18 वर्ष की उम्र को पूर्ण कर रहे हैं उनको मतदाता बनने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम समापन पर तहसीलदार केराकत ने विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। संचालन विद्यालय प्रधानाध्यापक/ जिला उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया। इस अवसर पर दशरथ राम, सचिंद्रनाथ यादव, अनिल पांडेय, प्रियंका सिंह, मधु रानी, सर्वेश, अवनीश, संतोष यादव आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3bs7aZb
0 Comments