नया सबेरा नेटवर्क
डिप्टी सीएम केशव मौर्या का जिले में हुआ स्वागत
जौनपुर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 2022 में 300 से अधिक सीटें हासिल कर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से फिर सरकार बनने जा रही है। केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को लखनऊ से वाराणसी जाते समय जौनपुर में पीडब्ल्यूडी चौराहे पर पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत के पश्चात पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सबसे पक्का सबका साथ सबका विकास साथ सबका वि·ाास के सिद्धांत पर चल रही है और बिना भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि 2022 में प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा भी किया। इस अवसर पर विधायक रमेश मिश्रा, भाजपा के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे सभी ने माल्यार्पण कर उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य का स्वागत किया।
डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत
सिंगरामऊ,जौनपुर। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के सिंगरामऊ स्थित हरिहरपुर नव निर्माणाधीन फोरलेन पर बॉर्डर पर कार द्वारा वाराणसी जाते वक्त डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ढोल-नगाड़े के धुन पर हुआ जोरदार स्वागत। बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं नें डिप्टी सीएम का हरिहरपुर बॉर्डर पर माल्यार्पण कर स्वागत किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3c5SaQP
0 Comments