Adsense

बाल दिवस के उपलक्ष में संगीत साहित्य मंच की 80 वीं काव्य गोष्ठी सम्पन्न | #NayaSaberaNetwork



नया सबेरा नेटवर्क
ठाणे। साहित्यिक,सांस्कृतिक, सामाजिक संस्था संगीत साहित्य मंच,ठाणे-मुंबई महाराष्ट्र के तत्वाधान में महीने के हर द्वितीय शनिवार को अविराम चलने वाली काव्य गोष्ठी शनिवार 13 नवंबर 2021 को बाल दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जो बड़ी ही सफलता पूर्वक आयोजित गयी।कविगोष्ठी की अध्यक्षता कवि,पत्रकार विनय शर्मा दीप ने की और मुख्य अतिथि के रूप में भाजभा के अध्यक्ष,वरिष्ठ साहित्यकार आर पी सिंह रघुवंशी उपस्थित थे।इस गोष्ठी में मुख्य रूप से बाल दिवस के उपलक्ष में बच्चों के साथ भक्ति भाव की रचनाओं की अधिकता देखने को मिली।कार्यक्रम का शुभारंभ सदाशिव चतुर्वेदी मधुर के सरस्वती वंदना से हुआ।मंच का संचालन उमेशचंद्र मिश्र प्रभाकर ने की जिन्होंने सर्वप्रथम डॉ.अरुण मिश्र अनुरागी को काव्य पाठ के लिए आमन्त्रित किया।अनुरागी ने पहुंचते ही अपनी श्रृंगार रस की कविता से सभी के दिलों में अनुराग की ज्योति प्रज्वलित कर दिया। तत्पश्चात सदाशिव चतुर्वेदी ने भक्ति श्रृंगार की भजन "जन्मों से मुरली वाले मुझे तुमसे प्यार था" का लय बद्ध सुन्दर गायन कर खूब तालियाँ बटोरी।कार्यक्रम की अगली कड़ी में शारदा प्रसाद दुबे शरदचंद्र ने भगवान राम पर आधारित कविता का पाठ कर खूब वाह वाही लूटी।आज के कार्यक्रम में एकमेव नारी शक्ति कवियत्री तनूजा चौहान ने अपनी कविता के माध्यम से हर रिश्ते में भगवान के स्वरूप का दर्शन करा कर माहौल को  आध्यात्मिक बना दिया।संस्था के संयोजक रामजीत गुप्ता ने भक्ति रस का रसास्वादन करा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।क्रम को आगे बढाते हुए प्रभाकर ने "तन मन महका जाओ"भक्ति भाव की रचना तथा करवा चौथ पर "चाँद तेरी कृपा से सुहागन रहूँ, मेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे"गीत प्रस्तुत कर आध्यात्मिक प्रेम का दृश्य परिलक्षित करा दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रघुवंशी ने एक देश भक्ति गीत तथा गरीबी से संपन्नता तक के सफर का वर्णन "तब मेरी कुल पूंजी थी एक स्टोव चार बर्तन"का सुमधुर कंठ से गायन कर महफ़िल में चार चांद लगा दिया।कार्यक्रम के अन्तिम पड़ाव पर अध्यक्ष विनय शर्मा दीप ने एक समर्पण गीत का दर्पण दिखाया और "इश्क की बात ओ करता,इश्क करता नहीं है ओ।इश्क तो ओ खजाना है,कभी मिटता नहीं है जो।।" का बहुत ही सुन्दर गायन किया।आखिरी पड़ाव पर संयोजक रामजीत गुप्ता ने अपना उद्बोधन किया।हँसी खुशी और ठहाकों भरी शाम में भक्ति रस और श्रृंगार रस के मिले जुले माहौल का सभी सहभागियों ने जमकर आनन्द उठाया।अन्त में संस्था के सहसंयोजक सदाशिव चतुर्वेदी ने सभी का आभार व्यक्त करके कार्यक्रम का समापन किया।

*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ccdWmc

Post a Comment

0 Comments