नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट के प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षक एमएलसी लालबिहारी यादव ने मंगलवार को नगर क्षेत्र के विभिन्न कालेजों का दौरा किया। शिक्षकों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए निस्तारण का आ·ाासन भी दिया। जगह-जगह उनका शिक्षकों ने माल्यार्पण कर स्वागत भी किया। उन्होंने टीडी इंटर कालेज, जनककुमारी इंटर कालेज, मुक्ते·ार बालिका इंटर कालेज, बीआरपी इंटर कालेज, राज इंटर कालेज, शिया इंटर कालेज, नगरपालिका इंटर कालेज, आरएन टैगोर कालेज और अहिल्याबाई पाल हाईस्कूल का भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ संघ के जिलाध्यक्ष लालचंद वि·ाकर्मा, विवेकानंद यादव, घनश्याम यादव, विजय प्रताप यादव, अखिलेश यादव, ई·ार लाल यादव, यादवेंद्र यादव आदि रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3of8pko
0 Comments