नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। शेख नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी के संस्थापक शेख हसीन अहमद की सेउम की मजलिस शहर के मखदूम शाह अडहन रौजे वाली मस्जिद चहारसू में गुरूवार को आयोजित की गई। मजलिस में शिक्षक ,मौलाना, नेता, अधिकारी, पत्रकार, व्यवसाई, समाजसेवी, डॉक्टर और बुद्धिजीवी, पूर्व विधायक, एडवोकेट वर्ग के साथ-साथ उनके चाहने वाले गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मौलाना उरूज हैदर खान ने मजलिस को खिताब किया। मौलाना उरूज हैदर खान ने कहा कि मां-बाप की खिदमत करने वाला शख्स दुनिया और आखिरत दोनों में कामयाब होता है। शहर के सामाजिक एवं बुद्धिजीवियों का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि रोजों के साथ-साथ हौजो का भी निर्माण होना चाहिए ताकि जौनपुर जैसे पहले शिराज ए हिंद के नाम से जाना जाता था और उसके इल्म की रौशनी पूरे दुनिया में फैली हुई थी। इस दौर में भी इल्म की रौशनी से पूरी दुनिया को रौशन करें। समाज में इल्म के जरिए से भी अपने मरहूमो को सवाब पहुंचाया जा सकता है। अंजुमन कासिमिया के नौहा खां नईम हैदर ने नौहा पढ़ा। समाजसेवी अली मंजर डेज़ी व मरहूम के दामाद सैयद शब्बीर हुसैन रिजवी एनडब्ल्यूआर, क्रिकेट कोच जयपुर ने सभी आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। अंत में मरहूम हसीन अहमद इब्ने शेख नुरु ल हसन मरहूम के लिए सूरह फातिहा पढ़ी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2ZLLR21
0 Comments