नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। त्रिकौलिया गाँव में छह दिन पूर्व खंभे पर चढ़कर तार जोड़ते समय आपूर्ति चालू कर दिये जाने से करेंट से झुलसे एक प्राइवेट लाइनमैन ने शुक्रवार को आजमगढ़ जिले के एक निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी होते ही स्वजनो में कोहराम मच गया। शव घर आते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण हेतु भेज दिया। पिलकिछा गाँव के नकबी पुरवा निवासी 29 वर्षीय कमलेश बिंद पुत्र गोरेलाल लगभग आठ वर्षो से संविदा पर प्राइवेट लाइनमैन का काम करते थे। बीते 6 नवंबर को वह शटडाउन लेकर खंभे पर चढ़कर तार जोड़ रहे थे तभी किसी ने विद्युत आपूर्ति चालू कर दी। जिससे वह झुलसकर नीचे जमीन पर आ गिरे। खंभे से गिरने के कारण उनके गले और कंधे की हड्डी भी टूट गयी थी। उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहाँ हालत में सुधार न होने पर परिजन आजमगढ़ के एक निजी चिकित्सालय ले गये। जहाँ उपचार के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3F5cyhs
0 Comments