Adsense

निजीकरण से मुंबई के एमटीएनएल उपभोक्ता परेशान–गलगली | #NayaSaberaNetwork

निजीकरण से मुंबई के एमटीएनएल उपभोक्ता परेशान–गलगली | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। एमटीएनएल के जोन 3 में ठेकेदार गरीब नवाज द्वारा 2 नवंबर 2021 से काम बंद करने उपभोक्ताओं की शिकायत का निवारण करने में एमटीएनएल असहाय साबित हुई हैं. आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने टेलीकॉम मंत्री अश्विन वैष्णव सहित मुंबई के सांसदों से शिकायत करते हुए ठेकेदार की मनमानी के मद्देनजर उसे ब्लैकलिस्ट कर कार्रवाई करने की मांग की हैं। अनिल गलगली ने शिकायत में उल्लेख किया हैं कि गत 23 दिनों से उनका लैंडलाइन बंद हैं. जबकि ठेकेदार ने 2 नवंबर से काम बंद किया हैं. इससे साफ होता हैं कि जिस उद्देश्य से एमटीएनएल ने सभी जोन का काम ठेकेदार को सौंप दिया हैं वह उसका निर्वाह नहीं कर रहा हैं और उपभोक्ता परेशान हैं. केंद्र सरकार ने ऐसे ठेकेदारों को तुरंत ब्लैकलिस्ट करना चाहिए जो एमटीएनएल के उपभोक्ताओं को सेवा नहीं दे रहे हैं.  गलगली ने आगे मांग की हैं कि इस ठेकेदार के काम का ऑडिट किया जाए ताकि बिना सेवा दिए वह एमटीएनएल को ठग नहीं पाएगा. इसतरह कितनी शिकायत प्रलंबित हैं और अधिकारी जिन्हें सरकार वेतन देती हैं उनका दायित्व क्या हैं? इसकी भी जांच करे. जिनके लैंडलाइन बंद हैं उनसे इस महिने का बिल न लेने की सूचना जारी करे। एमटीएनएल में पुनः भरती की जाए और उसका निजीकरण को रोका जाए, यह मांग करते हुए गलगली ने कहा कि गरीब नवाज ठेकेदार की हरकत और उससे असहाय हुई एमटीएनएल की दयनीयता हमारे लिए एक सबक हैं।

*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad


*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं: एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mVNiUQ

Post a Comment

0 Comments