नया सबेरा नेटवर्क
हत्यारोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े रहे परिजन
चंदवक,जौनपुर। क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी आकाश निषाद की भैंसा गांव में गुरु वार रात हुई हत्या के बाद शुक्रवार रात पोस्टमार्टम होने के बाद शव घर पहुंचा तो परिजन दाह संस्कार न करने पर अड़ गए। उनकी मांग थी कि जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी व 302 के तहत मुकदमा दर्ज नहीं हो जाता दाह संस्कार नहीं होगा। परिजनों के इनकार करने पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। रातभर पुलिस समझाती रही लेकिन परिजन नहीं मान रहे थे। शनिवार सुबह क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी मौके पर पहुंचे और परिजनों को बताया कि पांच आरोपितों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी दो दिनों में कर लिया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर 304 से 302 में धारा परिवर्तन कर दिया जाएगा। साथ ही सरकार द्वारा जो भी अनुमन्य सुविधाएं होगी दिलाया जाएगा। सीओ के आ·ाासन पर 14 घंटे बाद मृतक का दाह संस्कार गांव में ही गोमती नदी किनारे परिजनों ने किया। विदित हो कि रामगढ़ गांव निवासी आकाश निषाद व उसका मित्र कुलदीप निषाद थानागद्दी से घर आ रहे थे भैंसा गांव के पास मनबढ़ों ने लाठी,डंडे व रॉड से बुरी तरह पिटाई कर दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी के डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख आकाश को ट्रामा सेंटर भेजा जहां उसकी शुक्रवार तड़के मौत हो गई। कुलदीप का इलाज चल रहा है। मृतक के पिता ने पांच लोगों के विरु द्ध मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है दो फरार चल रहे है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Zz8s2c
0 Comments