नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मीरपुर उमरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार की रात अज्ञात अराजकतत्वों ने विद्यालय में तोड़फोड़ कर फरार हो गए। विद्यालय में ऐसा क्यों और किसने किया, इसकी जानकारी हेडमास्टर और ग्रामीण नहीं दे पा रहे हैं। प्रधानाध्यापक द्वारा पुलिस को लिखित सूचना दी गयी हैं। मंगलवार की रात अराजक उपद्रवी किसी तरह चहारदीवारी फांदकर स्कूल परिसर में घुसे और कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और ग्रीनबोर्ड, कुर्सी मेज, रजिस्टर समेत अन्य उपकरणों को तोड़ डाले। बुधवार की सुबह स्कूल पहुंचने पर शिक्षक और बच्चों ने यह मंजर देखा, तो वे स्तब्ध रह गए। शिक्षकों ने बताया कि बस्ती के नजदीक स्कूल होने से आए दिन नशेड़ी उपद्रवी इस तरह की घटनाएं करते रहते हैं। कई बार इसकी पुलिस में शिकायत भी की गई है फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मजीत ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3co3JTz
0 Comments