नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय तहसील अधिवक्ता संघ द्वारा पारित एक प्रस्ताव के विरु द्ध तहसील के ही एक अधिवक्ता द्वारा कार्य किए जाने से आक्रोशित अधिवक्ता संघ ने उक्त आरोपी अधिवक्ता के विरु द्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बताते हैं कि तहसील अधिवक्ता संघ मछलीशहर द्वारा पूर्व में ही सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया है कि तहसील क्षेत्र के किसी थाने द्वारा तहसील में कार्यरत किसी अधिवक्ता के विरु द्ध कोई कार्यवाही की जाती है तो तहसील का कोई भी अधिवक्ता उसके विपक्षी की तरफ से उसके मुकदमे की पैरवी नहीं करेगा लेकिन तहसील में कार्यरत अधिवक्ता रवीन्द्र यादव निवासी ग्राम करौदी थाना मछलीशहर के विपक्षी से हुए मामले में पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही में तहसील के अधिवक्ता संजय सरोज द्वारा विपक्षी के मुकदमे की पैरवी की गयी जिसके विरु द्ध पीडि़त अधिवक्ता रवीन्द्र यादव द्वारा अधिवक्ता संघ में प्रार्थनापत्र देकर संघ में अवगत कराया गया। जिसे संज्ञान में लेते हुए संघ ने आरोपी अधिवक्ता संजय सरोज को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उन्हें तीन दिनों के अन्दर अपना पक्ष अधिवक्ता संघ के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3wwKoZN
0 Comments