नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के निजमापुर समीप शनिवार की देर रात ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार पिता पुत्र घायल हो गए सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात समीपस्थ जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर थाना क्षेत्र के इमिलियां गांव निवासी सुबाष (48)पुत्र श्री राम अपने पुत्र नीरज (15) पुत्र सुबाष के साथ बाइक से रिश्तेदारी से अपने घर आ रहे थे क्षेत्र के निजमापुर बाजार समीप जा रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुची पुलिस ने ट्रैक्टर व बाइक को अपने कब्जे में लेकर दोनो को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/31aLoXG
0 Comments