नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जरौना स्थित प्राथमिक विद्यालय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर से चिकित्सकों की टीम ने कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए कैंप लगाकर 170 ग्रामीणों को कोरोना का टीका लगाया। कैंप में सभी आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन की पहली व द्वितीय डोज की दवा लगाई गई। एएनएम दमयंती सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार गांव में सभी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कोविड महामारी के दौर में सरकार की गाइड लाइन का पालन करने व अधिक से अधिक टीकाकरण कराने के लिए अपील की जा रही है। इस दौरान स्वास्थ्य टीम में अनिल कुमार, सुनीता ,दिलीप कुमार, प्रमिला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3bwBUIs
0 Comments