नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। नगर के डफलटोला मोहल्ला स्थित मस्जिद से इनवर्टर व बैटरी चोरी करते युवक को आसपास के लोगों ने रंगे हाथ दबोच लिया। जिसकी पिटाई करके पुलिस के हवाले कर दिया गया। सोमवार की रात मस्जिद में घुसकर युवक को चोरी करते हुए देख लोगों ने शोर मचाया तो मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने पूछताछ शुरू की जिसका जवाब न देने पर उसकी पिटाई करते हुए कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम शाहरु ख खान पुत्र वक़ील अहमद निवासी खेतासराय बताया। मामले में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने बताया कि युवक का शान्ति भंग की धारा में चालान कर न्यायालय भेज दिया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3HpGfM9
0 Comments