नया सबेरा नेटवर्क
खेतासराय,जौनपुर। स्थानीय थाना की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की पांच बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सदस्यों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने बताया कि हमराह उप निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र, उप निरीक्षक हरिशंकर यादव, हेड कांस्टेबल अनन्त यादव, कांस्टेबल छठ्ठू यादव, दिनेश सरोज और कांस्टेबल दिनेश यादव के साथ वह खुद गुरु वार की रात भदैला नहर की पुलिया पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान दो युवक बाइक से आते दिखे। जांच पड़ताल में बाइक चोरी की मिली। उनकी निशानदेही पर उनके पास से चार बाइके और बरामद हुई। पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम मोनू राजभर निवासी आजमगढ़ के ग्राम अहिरौली खिजीरपुर थाना देवगांव और दूसरे ने इसी जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के पकरौल गांव निवासी अमित हरिजन बताया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qNSz34
0 Comments