नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकलां,जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने अपने हिस्से की जमीन न देने को लेकर कहासुनी के दौरान अपने पिता को मार कर घायल दिया। जहां घायल पिता को इलाज के लिये ले जाते समय रास्ते मंे ही मृत्यु हो गई। ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के गैरवाह (बड़का का पूरा) निवासी 55 वर्षीय पारस मगंलवार को देर शांम लगभग आठ बजे अलाव के पास बैठे थे उसी दौरान जयेष्ठ बेटा भोला ने अपने हिस्से की जमीन मांगने लगे। पिता द्वारा मना कर देने पर कहासुनी के दौरान बेटे ने सिर पर वार कर घायल दिया। आनन फानन में घरवाले इलाज के लिए शाहगंज ले जा रहे थे कि रास्ते में ही घायल पिता ने दम तोड़ दिया। मृतक की मौत से परिवार मे कोहराम मच गया। मृतक के चार लड़के थे तीन लड़के बिक्रम ,अर्जुन ,राहूल पिता के साथ रहते थे और बड़ा लड़का भोला अलग रहता था। घटना के सन्दर्भ मे कार्यवाहक थानाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने बताया कि परिजन पुलिस को सूचना नहीं दिए थे गावं के लोगों के द्वारा सूचना मिली थी लेकिन परिजनों ने बताया कि पारस की मौत स्वभाविक रूप से हुई है। मारने से नहीं हुई। परिजन शव का दाह संस्कार कर दिए।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3oXxz7l
0 Comments