नया सबेरा नेटवर्क
अधिकारियों को मामले के जल्द निस्तारण के दिये गये निर्देश
जौनपुर। जिले में संपूर्ण समाधान दिवस पर समस्त तहसील में अधिकारियों द्वारा प्रार्थना पत्रों की सुनवाई करते हुए कई का मौके पर ही निस्तारण किया। शाहगंज संवाददाता के अनुसार शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील प्रांगण में उपजिलाधिकारी नितीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसम फरियादियों द्वारा कुल 70 प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमें से मौके पर 10 का निस्तारण किया गया शेष प्रार्थना पत्र विभाग से संबंधित अधिकारियों को सांैप कर जल्द से जल्द निस्तारण कराने का आदेश दिया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार,तहसीलदार पवन कुमार सिंह, नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह सहित विभाग से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। केराकत संवाददाता के अनुसार तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं एसपी अजय साहनी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें 177 फरियादियों ने अपने प्रार्थना पत्र दिए। जिनमें से नौ का त्वरित निस्तारण किया गया। शेष को संबंधित विभाग को हस्तांतरित कर जल्द ही निस्तारण के निर्देश दिए गए। दिवस में उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सुभम तोदी,कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण पर्वत समेत 4 थाने के प्रभारी व सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/32e5dxT
Tags
recent